scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमखेलअभिजीत ने गरीबयान को हराकर एकल बढ़त हासिल की

अभिजीत ने गरीबयान को हराकर एकल बढ़त हासिल की

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर अभिजीत गुप्ता ने उलटफेर करते हुए आर्मेनिया के ग्रैंडमास्टर ममीकोन गरीबयान को पराजित करके दिल्ली इंटरनेशनल ओपन शतरंज टूर्नामेंट में एकल बढ़त हासिल कर ली।

इस जीत से अभिजीत के 6.5 अंक हो गए हैं। पिछले दौर तक शीर्ष पर चल रहे ग्रैंडमास्टर एस एल नारायणन और ग्रैंडमास्टर बोरिस सावचेंको के बीच शीर्ष बोर्ड पर मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ, जिससे दोनों के छह अंक हो गए।

इन तीनों के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों ने भी सातवें दौर में अनुकूल परिणाम हासिल करके खुद को खिताब की दौड़ में बनाए रखा। मिहेल निकितेंको ने एलेक्सी फेडोरोव को हराकर अपने अंकों की संख्या छह पर पहुंचाई। एक अन्य मुकाबले में विटाली सिवुक ने अलेख्या मुखोपाध्याय पर जीत हासिल की जिससे उनके भी छह अंक हो गए हैं।

ग्रैंडमास्टर दिप्तयान घोष भी छह अंक लेकर संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अलेक्सेज अलेक्सांद्रोव को हराया।

अब जब भी तीन दौर की बाजियां खेली जानी बाकी है तब कुल आठ खिलाड़ी अभिजीत से आधा अंक पीछे हैं। इनमें भारत के इंटरनेशनल मास्टर नीलाश साहा तथा अरोन्याक घोष भी शामिल हैं।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments