निकोसिया (साइप्रस), छह मई (भाषा) युवा भारतीय निशानेबाज अभय सिंह सेखों ने मंगलवार को यहां आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में क्वालीफिकेशन दौर के दूसरे दिन पांचवें स्थान पर रहते हुए पुरुषों की स्कीट स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश की उम्मीद जगाई।
भारतीय पुरुष स्कीट टीम के सबसे युवा सदस्य अभय ने चार दौर के बाद 98 अंक बनाए। पंजाब का यह निशानेबाज पूर्व विश्व चैंपियन और ओलंपिक रजत पदक विजेता डेनमार्क के जेस्पर हैनसेन और पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन इटली के एलिया सद्रुसियोली से एक शॉट पीछे है जो 91 खिलाड़ियों की स्पर्धा में 99-99 हिट के साथ शीर्ष पर हैं।
अभय (25, 24, 24, 25) ने सोमवार को दो दौर में सिर्फ एक निशाना चूका था और दूसरे दिन भी यही कारनामा दोहराया। उन्होंने 24 अंक के साथ शुरुआत की और फिर दूसरी सीरीज में 25 का परफेक्ट स्कोर बनाया।
उनके साथ छह अन्य मजबूत निशानेबाजों ने भी 98 अंक बनाए हैं और फाइनल में जगह बनाने वाले शीर्ष छह निशानेबाजों के लिए मुकाबला संभवतः अंतिम शॉट और फाइनल से पहले कई शूट-ऑफ तक हो सकता है।
अन्य भारतीयों में दो बार के ओलंपियन मेराज अहमद खान 95 (24, 24, 24, 23) के स्कोर से 36वें स्थान पर हैं जबकि रितु राज बुंदेला 90 (23, 21, 23, 23) अंक के साथ 68वें पायदान पर हैं।
महिलाओं की स्कीट में पेरिस ओलंपियन माहेश्वरी चौहान ने 25 और 24 के दो राउंड के साथ बेहतर प्रदर्शन किया जिससे दो दिन के बाद उनका स्कोर 93 रहा और वह 16वें स्थान पर हैं। परिनाज धालीवाल (23, 24, 20, 25) को तीसरे राउंड में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा। वह माहेश्वरी से एक अंक पीछे 19वें स्थान पर हैं। यशस्वी राठौड़ (18, 23, 24, 21) 88 अंक लेकर 38वें स्थान पर हैं।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.