scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमखेलआदित्य ठाकरे ने वानखेड़े स्टेडियम का दौरा किया, आईपीएल तैयारियों का जायजा लिया

आदित्य ठाकरे ने वानखेड़े स्टेडियम का दौरा किया, आईपीएल तैयारियों का जायजा लिया

Text Size:

मुंबई, 26 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने शनिवार को यहां एतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम का दौरा किया और अगले महीने शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियों की समीक्षा की।

आईपीएल के मुकाबलों का आयोजन महाराष्ट्र के दो शहरों मुंबई और पुणे के चार स्टेडियम में 26 मार्च से किया जाएगा।

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने पीटीआई से कहा, ‘‘आज माननीय मंत्री आदित्य ठाकरे ने वानखेड़े स्टेडियम और मुंबई क्रिकेट संघ/भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यालय का दौरा किया और आगामी आईपीएल 2022 के इंतजाम का जायजा लिया।’’

बीसीसीआई सीईओ और आईपीएल सीईओ हेमांग अमीन, मुंबई टी20 लीग के चेयरमैन मिलिंद नार्वेकर और एमसीए शीर्ष परिषद के सदस्य अजिंक्य नाईक और नदीम मेमन आदित्य के साथ चर्चा के लिए मौजूद थे जो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे हैं।

सदस्य ने कहा, ‘‘यह महाराष्ट्र के लिए बड़ी खेल प्रतियोगिता होगी।’’

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments