मुंबई, 28 अगस्त (भाषा) सचिन तेंदुलकर की प्रतिभा के प्रशंसक और हार्दिक पंड्या के जुझारूपन से प्रेरित संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बल्लेबाज अलीशान शराफू नौ सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में भारत के खिलाफ चुनौती का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यूएई को भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है जिसमें ओमान चौथी टीम है।
शराफू ने कहा कि मेजबान टीम का भारत और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमों के साथ ग्रुप में होना सीखने का एक बेहतरीन मौका है। भारत और यूएई 10 सितंबर को आमने सामने होंगे।
उन्होंने टूर्नामेंट के आधिकारिक प्रसारणकर्ता सोनी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित बातचीत में कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहूंगा कि यह किसी दबाव या घबराहट की वजह से है क्योंकि आप इन टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। हम इसे एक मौके के रूप में देख रहे हैं। भारत निश्चित रूप से इस समय विश्व क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है तो कौन अच्छा प्रदर्शन नहीं करना चाहेगा? ’’
शराफू ने कहा, ‘‘हम प्रतिद्वंद्वी पर बहुत अधिक ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहते हैं। हम वही करना चाहते हैं जो हमें करना हैं। हम बस अच्छा क्रिकेट खेलने पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। अगर हम खुद पर भरोसा करते हैं तो कुछ भी संभव हो सकता है। ’’
भाषा नमिता पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.