scorecardresearch
Saturday, 12 October, 2024
होमखेलआईएलटी20 देखती हैं 46 प्रतिशत महिला दर्शक, दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टूर्नामेंट : बीएआरसी

आईएलटी20 देखती हैं 46 प्रतिशत महिला दर्शक, दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टूर्नामेंट : बीएआरसी

Text Size:

मुंबई, आठ फरवरी (भाषा) जी एंटरटेनमेंट ने घोषणा की कि डीपी वर्ल्ड आईटी20 लीग (अंतरराष्ट्रीय लीग टी20) दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फ्रेंचाइजी क्रिकेट प्रतियोगिता है जिसके 161 मिलियन व्यूज हैं।

प्रसारण दर्शक अनुसंधान परिषद (बीएआरसी) इंडिया 2 प्लस, टीवी प्लस ओओएच और लाइव प्लस पीपीएल द्वारा जारी डेटा के अनुसार इस आईएलटी20 के कुल दर्शकों में 46 प्रतिशत महिलायें हैं।

इसके अनुसार टूर्नामेंट को पहले 15 मैच में 161 मिलियन (16.1 करोड़) व्यूज मिले जिसमें से 56 प्रतिशत दर्शक 30 साल से कम उम्र के हैं।

उद्घाटन चरण की तुलना में भारत में कंपनी ने 15 से अधिक उम्र के शहरी दर्शकों में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

लीग 19 जनवरी को शुरू हुई थी और भारत के शहरों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के दर्शकों में इस लीग को देखने में बिताये गये समय में 33 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी हुई है।

लीग के मीडिया अधिकार धारक जी ने एक बयान में कहा, ‘‘लीग देखने के समय में यह पर्याप्त वृद्धि अपने दर्शकों को आकर्षित करने और उनका ध्यान बनाये रखने की क्षमता दिखाती है। ’’

टूर्नामेंट में छह टीम के बीच 34 मैच दुबई, अबुधाबी और शारजाह में खेले जा रहे हैं।

लीग की छह फ्रेंचाइजी में अबुधाबी नाइट राइडर्स (कोलकाता नाइट राइडर्स), डेजर्ट वाइपर्स (लांसर कैपिटल), दुबई कैपिटल्स (जीएमआर), गल्फ जाइंट्स (अडानी स्पोर्ट्सलाइन), एमआई एमिरेट्स (रिलायंस इंडस्ट्रीज) और शारजाह वॉरियर्स (कैपरी ग्लोबल) शामिल हैं।

दुनिया के कुछ शीर्ष क्रिकेटर इसके दूसरे चरण में खेल रहे हैं जिसमें डेविड वार्नर, दासुन शनाका, रहमानुल्लाह गुरबाज, सैम बिलिंग्स, डेविड विली, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, एलेक्स हेल्स, टॉम कुरेन, रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, जेम्स विन्स, अंबाती रायुडू, कोरी एंडरसन, ड्वेन ब्रावो, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस वोक्स और मार्टिन गुप्टिल शामिल हैं।

जी एंटरटेनमेंट के दक्षिण एशियाई (बिजनेस) अध्यक्ष राहुल जौहरी ने कहा, ‘‘हम डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 के दूसरे चरण में दर्शकों की प्रतिक्रिया से खुश हैं। यह लीग की बढ़ती लोकप्रियता और भारत में बढ़ते प्रशंसकों का प्रमाण है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह टूर्नामेंट क्रिकेट के प्रति दुनिया का उत्साह बढ़ा रहा है और हम इसका नेतृत्व करने में बहुत गर्व महसूस करते हैं। ’’

लीग के स्टार सुसज्जित कमेंटरी पैनल में वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, रोहन गावस्कर, सबा करीम, निखिल चोपड़ा, विवेक राजदान, वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर, एलन विल्किंस, साइमन डूल, डेरेन गंगा, डैनी मॉरिसन, नियाल ओ ब्रायन, नताली जर्मनोस, अंजुम चोपड़ा और रीमा मल्होत्रा शामिल हैं।

क्रिकेट प्रेमी इस टी20 लीग के सभी मैच जी के 10 लिनियर टीवी चैनल – एंड पिक्चर्स, एंड पिक्चर्स एचडी, जी सिनेमा एचडी, जी अनमोल सिनेमा, जी जेस्ट, जी गंगा, जी सिनेमालु एचडी, एंड फ्लिक्स, एंड फ्लिक्स एचडी, जी जेस्ट एचडी और शीर्ष ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments