scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलजूनियर हॉकी विश्व कप संभावित खिलाड़ियों के लिए 40 दिवसीय ट्रेनिंग शिविर

जूनियर हॉकी विश्व कप संभावित खिलाड़ियों के लिए 40 दिवसीय ट्रेनिंग शिविर

Text Size:

बेंगलुरु, 20 जून (भाषा) भारतीय जूनियर हॉकी संभावित खिलाड़ी दिसंबर में कुआलालंपुर में होने वाले विश्व कप की तैयारियों के लिये बुधवार से 40 दिन के शिविर के दौरान कड़ी ट्रेनिंग करेंगे ताकि अपने कौशल में सुधार कर सकें।

इनमें से 30 खिलाड़ी बुधवार को यहां भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र में कोच सीआर कुमार को रिपोर्ट करेंगे और बाकी दो जुलाई को शिविर से जुड़ेंगे।

शिविर 31 जुलाई को खत्म होगा।

कुमार ने कहा कि इस महीने ओमान में जूनियर एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है लेकिन विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए उन्हें अपने कौशल को अलग स्तर पर ले जाने की जरूरत है।

उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अब हमें उस जीत (पाकिस्तान के खिलाफ) से आगे बढ़ना होगा और अगले बड़े टूर्नामेंट पर ध्यान लगाना होगा जो विश्व कप है। ’’

कुमार ने कहा, ‘‘खिलाड़ी अपनी तैयारियां आगामी शिविर में कड़े ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेकर करेंगे। ’’

जूनियर विश्व कप पांच से 16 दिसंबर तक होगा।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments