scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमखेलअंडर 19 विश्व कप विजेता खिलाड़ियों को 40-40 लाख रुपये

अंडर 19 विश्व कप विजेता खिलाड़ियों को 40-40 लाख रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच फरवरी ( भाषा ) वेस्टइंडीज में इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 विश्व कप जीतने वाले भारतीय टीम के हर सदस्य के लिये बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने 40 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ के लिये 25 लाख रुपये पुरस्कार की घोषणा की है ।

भारत ने टूर्नामेंट में दबदबा बनाते हुए शनिवार को एंटीगा के नॉर्थ साउंड में हुए फाइनल में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब जीता। भारत की यह जीत इसलिए भी काबिले तारीफ है क्योंकि टीम में कोविड-19 मामलों के कारण एक समय उसका अभियान पटरी से लगभग उतर ही गया था।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ भारतीय खिलाड़ी हर विभाग में प्रभावशाली थे और उन्होंने पांचवीं बार विश्व कप जीता। मैदान पर उनका प्रदर्शन शानदार था। टीम ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बावजूद मजबूती से वापसी करने के लिए धैर्य, दृढ़ संकल्प और साहस दिखाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे मुख्य कोच हृषिकेश कानिटकर के साथ उनके कोचिंग समूह के सदस्यों, सहयोगी स्टाफ और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के प्रयासों की भी सराहना करनी चाहिए। उन्होंने टीम में सकारात्मकता बनाये रखी और सही तरीके से उनका मार्गदर्शन किया।’’

भारत के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘ हमारे आयु वर्ग के क्रिकेटरों के लिए हमारे पास सबसे अच्छी संरचना है और कुछ बेहतरीन कोच खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करते हैं।’’

गांगुली ने कहा, ‘‘ इस बार विश्व कप से पहले उन्हें बहुत कम क्रिकेट खेलने का मौका मिला था। इसके बाद भी भारतीय टीम अजेय रही।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यह वास्तव में उल्लेखनीय है। चयनकर्ताओं ने क्रिकेटरों के बड़े पूल में से सही टीम चुनने में बहुत अच्छा काम किया है। युवा खिलाड़ियों के आगे उनका करियर लंबा है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’’

बोर्ड सचिव जय शाह ने फाइनल में भारत की चार विकेट से जीत के तुरंत बाद ट्वीट किया ,‘‘अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने वाले अंडर 19 टीम के सदस्यों को बीसीसीआई 40 – 40 लाख रूपये नकद पुरस्कार और सहयोगी स्टाफ को 25 – 25 लाख रुपये देगा । आपने हमें गौरवान्वित किया है ।’’

भाषा  मोना आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments