scorecardresearch
Friday, 4 October, 2024
होमखेलग्वालियर में भारत-बांग्लादेश टी20 मैच के लिए 2500 पुलिसकर्मी तैनात

ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश टी20 मैच के लिए 2500 पुलिसकर्मी तैनात

Text Size:

ग्वालियर, चार अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार को होने वाले भारत-बांग्लादेश टी20 मैच के लिए 2,500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचारों के विरोध में दक्षिणपंथी संगठनों ने रविवार के मैच को रद्द करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया था।

अधिकारी ने कहा कि दोनों टीमें बुधवार से जिन होटलों में रुकी हुई हैं, उन्हें कड़ी सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है।

ग्वालियर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अरविंद सक्सेना ने पीटीआई को बताया, ‘‘मैच के दिन दोपहर दो बजे से पुलिसकर्मी सड़कों पर होंगे। मैच खत्म होने के बाद दर्शक जब तक घर नहीं पहुंच जाते तब तक वे ड्यूटी पर रहेंगे। निषेधाज्ञा लागू होने के बाद निगरानी कड़ी कर दी गई है। हम सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहे हैं।’’

जिला मजिस्ट्रेट ने शांति बनाए रखने और मैच को घटना मुक्त बनाने के लिए विरोध प्रदर्शन और भड़काऊ सामग्री विशेषकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगाते हुए निषेधाज्ञा लागू की थी। ये आदेश सात अक्टूबर तक लागू रहेंगे।

यह मैच नये माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments