scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलइस पिच पर 193 रन हासिल किए जाने चाहिए थे: रोहित

इस पिच पर 193 रन हासिल किए जाने चाहिए थे: रोहित

Text Size:

नवी मुंबई, दो अप्रैल (भाषा) मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि उनकी टीम को राजस्थान रायल्स के खिलाफ शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छे विकेट पर 194 रन का लक्ष्य हासिल करना चाहिए था।

मुंबई की टीम को 23 रन से हार का सामना करना पड़ा और इस दौरान चोटिल सीनियर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की कमी साफ खली।

रोहित ने हालांकि कहा कि जब तक यह बल्लेबाज हाथ की चोट से पूरी तरह नहीं उबर जाता तब तक वह उसे खिलाकर जोखिम नहीं लेंगे।

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगा है कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 193 रन बनाए। बटलर ने शानदार पारी खेली, हमने उसे आउट करने का हर संभव प्रयास किया। लेकिन मुझे लगता है कि इस पिच पर 193 रन के खिलाफ जीत दर्ज की जानी चाहिए थी, विशेषकर जब आपको सात ओवर में 70 रन की जरूरत हो। लेकिन इस तरह की चीजें होती हैं और अभी टूर्नामेंट का शुरुआती समय है। हम सीख सकते हैं।’’

रोहित ने मैच के सकारात्मक पक्षों पर कहा, ‘‘बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की। मिल्स ने भी। और तिलक ने शानदार बल्लेबाजी की। इशान की बल्लेबाजी बेहतरीन थी। मुझे लगता है कि अगर इन दोनों में से कोई अंत तक बल्लेबाजी करता तो अंतर पैदा होता।’’

कप्तान ने हालांकि अगले मैच में सूर्यकुमार के उपलब्ध होने के बारे में कुछ तय नहीं बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘वह हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। फिट होने पर वह सीधे टीम में आएगा लेकिन हम चाहते हैं कि वह अंगुली की चोट से पूरी तरह उबर जाए।’’

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments