scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेल15 रन पीछे रह गए थे लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया : पंत

15 रन पीछे रह गए थे लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया : पंत

Text Size:

विशाखापत्तनम, 14 जून ( भाषा ) दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में 48 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में वापसी करने वाले भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उन्हें लगा कि बल्लेबाजी में 15 रन पीछे रह गए लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया ।

पंत ने कहा ,‘‘ बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया । हमें लगा कि 15 रन पीछे रह गए लेकिन उसके बारे में ज्यादा सोचा नहीं । गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया । भारत में बीच के ओवरों में स्पिनरों की भूमिका अहम होती है तो उन पर दबाव रहता है । इस तरह के मैचों में दबाव के बिना खेलने पर ऐसा नतीजा मिलता है ।’’

भारत के लिये युजवेंद्र चहल ने तीन और हर्षल पटेल ने चार विकेट लिये ।

अच्छी शुरूआत के बाद मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘यह अच्छी बात नहीं है लेकिन अच्छी शुरूआत के बाद नये बल्लेबाज को आते ही तेज खेलने में मुश्किल आती है । हम अगले मैच में इसमें सुधार करने की कोशिश करेंगे ।’’

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments