scorecardresearch
Friday, 9 January, 2026
होमखेलआईएसएल के लिये 13 क्लबों की मंजूरी, एआईएफएफ को ओडिशा एफसी के आने की उम्मीद : सूत्र

आईएसएल के लिये 13 क्लबों की मंजूरी, एआईएफएफ को ओडिशा एफसी के आने की उम्मीद : सूत्र

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को उम्मीद है कि ओडिशा एफसी 14 फरवरी से शुरू हो रहे इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में भागीदारी की पुष्टि करेगा ।

खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वाणिज्यिक साझेदार नहीं मिलने के कारण स्थगित हुई आईएसएल 14 फरवरी से शुरू होगी और सभी 14 क्लब भाग लेंगे लेकिन समझा जाता है कि ओडिशा एफसी ने भागीदारी की पुष्टि के लिये बृहस्पतिवार तक का समय मांगा है ।

एक सूत्र ने बताया ,‘‘ तेरह क्लबों ने पुष्टि कर दी है लेकिन ओडिशा एफसी ने कल तक का समय मांगा है । एआईएफएफ को उम्मीद है कि बृहस्पतिवार को वह पुष्टि कर देगा ।’’

ओडिशा एफसी ने डूरंड कप और सुपर कप में भी भाग नहीं लिया था । इसके अलावा खिलाड़ियों और स्टाफ के अनुबंध भी पिछले साल अगस्त में रद्द कर दिये थे ।

आईएसएल में हर टीम 13 मैच खेलेगी और ओडिशा के नहीं खेलने पर 12 मैच खेलने होंगे यानी कुल 78 मैच होंगे ।

इतने कम समय में 91 या 78 मैच कराना मुश्किल होगा । पिछली बार आईएसएल फाइनल 12 अप्रैल को हुआ था । फीफा विंडो 23 से 31 मार्च तक है जिसमें भारत 2027 एशियाई कप क्वालीफाइंग दौर के मैच खेलेगा हालांकि भारत दौड़ से बाहर हो चुका है । इसके अलावा अप्रैल में गर्मी भी बहुत होगी ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments