scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमखेलरूंगटा मेमोरियल गोल्फ कप में हिस्सा लिया 120 गोल्फरों ने

रूंगटा मेमोरियल गोल्फ कप में हिस्सा लिया 120 गोल्फरों ने

Text Size:

जयपुर, दो फरवरी (भाषा) पी एम रूंगटा मेमोरियल गोल्फ कप रविवार को यहां रामबाग गोल्फ क्लब में संपन्न हुआ जिसमें करीब 120 गोल्फरों ने हिस्सा लिया।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे।

इस प्रतियोगिता में अलग-अलग श्रेणियों और ‘हैंडीकैप’ में विजेता व उपविजेता को पुरस्कृत किया गया जिसमें ‘ओवरऑल नेट विनर गोल्फर’ ट्रॉफी अंकित पलावत ने जीती।

आयोजकों के बयान के अनुसार प्रतियोगिता में 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इसमें हैंडीकैप श्रेणी (0-9 )में अर्जुन कुच्छल, हैंडीकैप श्रेणी (10-18) में अनुरुद्ध सबलावत, और हैंडीकैप श्रेणी (19-24 ) में युगांक शर्मा विजेता रहे।

‘वेटर्न गोल्फर’ का पुरस्कार इनान शम्सी और ‘लेडी गोल्फर’ का खिताब सारा चौधरी ने जीता।

पी एम रूंगटा फाउंडेशन के ट्रस्टी गौरव रूंगटा ने कहा कि यह टूर्नामेंट न केवल खेल भावना को बढ़ावा देने का एक मंच है बल्कि गोल्फ के प्रति बढ़ती रुचि और जुनून को भी दर्शाता है।

भाषा पृथ्वी

राजकुमार नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments