scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलसीनियर महिला टी20 : रेलवे ने महाराष्ट्र को सात विकेट से हराकर खिताब जीता

सीनियर महिला टी20 : रेलवे ने महाराष्ट्र को सात विकेट से हराकर खिताब जीता

Text Size:

सूरत, चार मई (भाषा) कप्तान स्मृति मंधाना की 84 रन की पारी भी महाराष्ट्र के काम नहीं आ सकी जिसे रेलवे ने बुधवार को यहां सात विकेट से हराकर सीनियर महिला टी20 टूर्नामेंट खिताब जीत लिया।

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद महाराष्ट्र ने मंधाना की 56 गेंद में 84 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत चार विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में रेलवे ने सलामी बल्लेबाज एस मेघना (52 रन) और डी हेमलता (65 रन) के अर्धशतकों की मदद से 11 गेंद रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

बायें हाथ की बल्लेबाज मंधाना ने रेलवे के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए 11 चौके और तीन छक्के जड़े और सलामी बल्लेबाज शिवाली शिंदे के साथ पहले विकेट के लिये 74 रन की भागीदारी निभायी। शिंदे ने 30 रन का योगदान दिया।

दूसरे छोर पर बल्लेबाज आउट हो गयीं, पर मंधाना ने पारी को संभाला।

रेलवे की ऑफ स्पिनर स्वागतिका रथ ने 33 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि कप्तान स्नेह राणा ने एक विकेट प्राप्त किया।

इस 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रेलवे की सलामी बल्लेबाज एस मेघना ने महाराष्ट्र के आक्रमण के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 गेंद में नौ चौके जड़ित 52 रन की पारी खेली।

डी हेमलता ने नौ चौके और दो छक्के की मदद से अर्धशतक जमाया लेकिन वह 17वें ओवर में आउट हो गयीं।

के अंजलि सरवनी (नाबाद 26) और स्नेह राणा (नाबाद 06 रन) ने सुनिश्चित किया कि और विकेट नहीं गिरें जिससे रेलवे ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments