scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलसीजीएफ प्रमुख ने कहा कि आईओए बैठकों में हिस्सा नहीं लेता

सीजीएफ प्रमुख ने कहा कि आईओए बैठकों में हिस्सा नहीं लेता

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) की अध्यक्ष लुईस मार्टिन ने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) अंतरराष्ट्रीय खेल संस्था की क्षेत्रीय बैठकों में हिस्सा नहीं ले रहा जहां वह राष्ट्रमंडल खेलों में कुछ खेलों को शामिल नहीं किये जाने का मुद्दा उठा सकता था।

आईओए ने हालांकि कहा कि इन बैठकों में हिस्सा लेना मुश्किल है क्योंकि भारत की निशानेबाजी, कुश्ती और तीरंदाजी को राष्ट्रमंडल खेलों के कार्यक्रम से हटाये जाने संबंधित शिकायतों के मामले उनके एजेंडे में ही नहीं हैं।

मार्टिन ने आईओए महासचिव राजीव मेहता के निशानेबाजी, कुश्ती और तीरंदाजी को आस्ट्रेलिया 2026 राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल करने के अनुरोध के जवाब में एक पत्र लिखा।

मार्टिन ने मेहता को लिखे पत्र में कहा, ‘‘2026 राष्ट्रमंडल खेल के बारे में भी हालिया महीनों में सीजीए की क्षेत्रीय बैठकों में नियमित रूप से चर्चा की गयी। हमें राष्ट्रमंडल खेलों भारत (सीजीआई) की लगातार अनुपस्थिति से खेद है और हम आपसे जुड़ाव का स्वागत करेंगे क्योंकि सीजीआई हमारे आंदोलन का महत्वपूर्ण अगुआ है। ’’

मार्टिन ने कहा, ‘‘आपने जिन तीन खेलों का जिक्र किया है, वे सभी राष्ट्रमंडल खेलों के मुख्य खेल हैं जिनके साथ हमारा मजबूत और पुराना संबंध है। ’’

उन्होंने आगे कहा कि सीजीएफ सभी तीन अंतरराष्ट्रीय महासंघों (आईएसएसएफ, यूडब्ल्यूडब्ल्यू और विश्व तीरंदाजी) के साथ संपर्क में है ताकि नये मेजबान के साथ साझीदारी में अंतिम रूप दिये जाने के तुरंत बाद प्रक्रिया के अगले चरण में उन्हें अपडेट किया जा सके।

आईओए राष्ट्रमंडल खेल एशिया क्षेत्रीय बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व करता है।

मार्टिन द्वारा लिखे पत्र के बारे में बात करते हुए मेहता ने कहा कि आईओए चाहता है कि हम बैठकों में हिस्सा लें लेकिन हमें आश्वासन दिया जाना चाहिए कि भारत जिन तीन खेलों में परंपरागत तौर पर मजबूत रहा है, उन्हें 2026 राष्ट्रमंडल खेलों के कार्यक्रम में शामिल किया जायेगा।

मेहता ने कहा, ‘‘हम बैठकों में हिस्सा लेना चाहते हैं, लेकिन हमारी लंबे समय से चली आ रही शिकायतों को निपटाने की ओर कोई प्रयास नहीं किया जा रहा। क्या हमारी शिकायतों पर चर्चा के लिये उन्हें बैठकों के एजेंडे में शामिल किया जा रहा है? हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि निशानेबाजी, कुश्ती और तीरंदाजी जैसे खेल राष्ट्रमंडल खेलों के कार्यक्रम में शामिल किये जायें। ’’

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments