(पांचवें पैरा में टूर्नामेंट के नाम में सुधार के साथ रिपीट)
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय महिला युगल टीम चोट के कारण शुक्रवार को आगामी उबेर कप टूर्नामेंट से हट गयी। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने यह जानकारी दी।
सिक्की रेड्डी को चोट के कारण डाक्टर ने आराम की सलाह दी है जिससे इस भारतीय जोड़ी को यह फैसला करना पड़ा।
उबेर कप आठ से 15 मई तक बैंकाक में खेला जायेगा।
बीएआई ने एक बयान में कहा, ‘‘सिक्की रेड्डी को पेट में ग्रेड 2 टीयर है (एब्डोमिनस रेक्ट्स) है जिसकी पुष्टि एमआरआई में हुई है और उन्हें डाक्टर ने चार से छह हफ्ते के आराम की सलाह दी है। ’’
बीएआई महासचिव संजय मिश्रा ने कहा, ‘‘इन परिस्थितियों में यह जोड़ी उबेर कप के अलावा आगामी बीएसी टूर्नामेंट से हट गयी है तथा चयनकर्ताओं ने सिमरन सिंह और रितिका ठक्कर को उनकी जगह शामिल करने का फैसला किया है क्योंकि वे चयन ट्रायल के दौरान रैंकिंग में चौथे स्थान पर थीं। ’’
बीएआई ने एक दिन पहले ही आगामी एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और थॉमस एवं उबेर कप के लिये भारतीय टीम की घोषणा की थी।
भाषा नमिता मोना
मोना
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.