तुलसा (ओकलहोमा), 18 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी दूसरी बार पिता बने और उनके बेटे का जन्म समय से पहले हुआ जिससे वह 2019 के बाद अपना पहला मेजर टूर्नामेंट खेल पायेंगे।
लाहिड़ी की पत्नी इप्सा ने सोमवार को बेटे को जन्म दिया। बच्चा जन्म की तारीख से पहले हुआ जिससे लाहिड़ी को गुरूवार से शुरू हो रही पीजीए चैम्पियनशिप की तैयारी के लिये काफी समय मिल जायेगा।
लाहिड़ी ने कहा, ‘‘परिवार सबसे पहले आता है। मैंने मन बना लिया था कि अगर अव्यान (दूसरे बच्चे का नाम) का जन्म मंगलवार सुबह से बाद हुआ तो मैं मेजर टूर्नामेंट से हट जाऊंगा। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अव्यान के जन्म का समय आने वाले रविवार को दिया हुआ था, लेकिन उसका जन्म पहले हो गया। ’’
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.