scorecardresearch
Sunday, 8 September, 2024
होमखेलराजस्थान में खेलों के लिए बजट को चरणबद्ध दोगुना किया जाएगा: मंत्री

राजस्थान में खेलों के लिए बजट को चरणबद्ध दोगुना किया जाएगा: मंत्री

Text Size:

जयपुर, 24 जुलाई (भाषा) राजस्थान सरकार खेलों के लिए अपने बजट को चरणबद्ध रूप से दोगुना करेगी तथा युवाओं के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए खेल नीति बनाएगी।

युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मंगलवार रात विधानसभा में यह जानकारी दी।

राठौड़ ने कहा,’ हम युवा एवं खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इसे ध्यान में रखकर बजट में कई महत्वपूर्ण प्रावधान किये गए हैं। राजस्थान खेल आधुनिकीकरण मिशन की स्थापना करते हुए खेल क्षेत्र के लिए गत वर्ष की 475 करोड़ रुपये की बजट राशि को चरणबद्ध रूप से दोगुना किया जाएगा।’

वह विधानसभा में युवा मामले एवं खेल विभाग (मांग संख्या-26) की अनुदान मांग पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे। चर्चा के बाद सदन ने युवा मामले एवं खेल विभाग की 2 अरब 67 करोड़ 04 लाख 09 हजार रूपये की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित कर दी।

राठौड़ ने कहा कि विकसित राजस्थान के सपने को साकार करते हुए युवाओं के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए खेल नीति-2024 बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को जमीनी स्तर से जोड़ेगी जिससे आत्मीयता और एकता बढ़ेगी। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के लिए अलग से कोष का निर्माण होगा, जिससे प्रदेश के खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं मिल सके।

उन्होंने कहा कि फर्जी प्रमाण पत्र की समस्या को दूर करने के लिए नए खिलाड़ियों के ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ किए जाएगे। राज्य के खिलाड़ियों का देश में नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी अच्छा प्रदर्शन हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों को विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं के लिए विदेश भेजा जाएगा।

भाषा पृथ्वी नरेश पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments