scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमखेलमुंबई ने मोहन बागान को हराकर दूसरी बार आईएसएल खिताब जीता

मुंबई ने मोहन बागान को हराकर दूसरी बार आईएसएल खिताब जीता

Text Size:

कोलकाता, चार मई ( भाषा ) बिपिन सिंह ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करके मुंबई सिटी एफसी को मोहन बागान पर 3 . 1 से शानदार जीत दिलाकर दूसरी बार इंडियन सुपर लीग फुटबॉल खिताब उसकी झोली में डाला ।

साल्ट लेक स्टेडियम पर 62007 दर्शकों के सामने मेजबान टीम ने जैसन कमिंग्स (44वां मिनट ) के गोल के दम पर बढत बना ली ।

मुंबई के लिये जार्ज पेरेरा डियाज (53वां मिनट ) ने बराबरी का गोल दागा । बिपिन ने 81वें मिनट में मैदान पर उतारे जाने के बाद 90वें मिनट में गोल करके मूंबई को बढत दिला दी ।

अतिरिक्त समय में याकूब वोटुस ने एक और गोल करके बागान की हार पर मुहर लगा दी । इसके साथ ही आईएसएल कप बरकरार रखने और लीग विनर्स शील्ड तथा खिताब एक साथ जीतने का बागान का सपना टूट गया ।

मुंबई सिटी ने 2020 . 21 में आईएसएल खिताब जीता था ।

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments