मुंबई, 16 अप्रैल (भाषा) मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच रविवार को यहां खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
केकेआर पारी:
रहमानुल्लाह गुरबाज का यानसन बो चावला 08
नारायण जगदीशन का शौकीन बो ग्रीन 00
वेंकटेश अय्यर का यानसन बो मेरेडिथ 104
नितिश राणा का स्थानाप्पन (रमनदीप) बो शौकीन 05
शारदुल ठाकुर का तिलक वर्मा बो शौकीन 13
रिंकू सिंह का वढेरा बो यानसन 18
आंद्रे रसेल नाबाद 21
सुनील नारायण नाबाद02
अतिरिक्त : (लेग बाई:02 , वाइड:12 ) 14
कुल योग: (20 ओवर में छह विकेट पर) 185 रन
विकेट पतन: 1-11, 2-57, 3-73, 4-123, 5-159, 6-172
गेंदबाजी:
अर्जुन तेंदुलकर 2-0-17-0
कैमरुन ग्रीन 2-020-1
डुआन यानसन 4-0-53-1
पीयूष चावला 4-0-19-1
ऋतिक शौकीन 4-0-34-2
रिले मेरेडिथ 4-0-40-1
जारी भाषा
आनन्द पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
