बेंगलुरू, 27 अप्रैल (भाषा) भारोत्तोलक एन मारिया एमटी ने बुधवार को यहां खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों (केआईयूजी) में महिलाओं की +87 किग्रा वर्ग में क्लीन एवं जर्क राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा।
मेंगलोर विश्वविद्यालय की 24 वर्षीय मारिया ने 129 किग्रा का वजन उठाकर मनप्रीत कौर के क्लीन एवं जर्क रिकॉर्ड (128 किग्रा) को तोड़ा जो उन्होंने साल के शुरू में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में बनाया था।
मारिया ने स्नैच में 101 किग्रा का वजन उठाकर कुल 230 किग्रा से अपनी स्पर्धा जीत ली।
हालांकि वह राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में बनाये गये अपने संयुक्त भार के राष्ट्रीय रिकॉर्ड (231 किग्रा) की बराबरी करने में चूक गयी।
प्रतियोगिता में बुधवार के दिन खिलाड़ियों ने 17 स्वर्ण पदक जीते जिसमें पांच मीट रिकॉर्ड बने।
साथ ही भारोत्तोलन, बास्केटबॉल और बैडमिंटन स्पर्धायें भी खत्म हो गयीं।
अन्ना विश्वविद्यालय ने दिन का पहला मीट रिकॉर्ड हासिल किया और पुरूषों की चार गुणा 100 मीटर मेडले में स्वर्ण पदक जीता।
जैन विश्वविद्यालय ने बैडमिंटन में पुरूष और महिलाओं की टीम स्पर्धायें जीती।
भाषा नमिता मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.