scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमखेलभारतीय ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंदा चेसेबल मास्टर्स के सेमीफाइनल में

भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंदा चेसेबल मास्टर्स के सेमीफाइनल में

Text Size:

चेन्नई, 24 मई ( भाषा ) भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने चीन के वेइ यि को 2.5 . 1.5 से हराकर मेल्टवाटर चैम्पियंस शतरंज टूर चेसेबल मास्टर्स 2022 आनलाइन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली ।

सोलह वर्ष के प्रज्ञानानंदा का सामना अब नीदरलैंड के अनीश गिरी से होगा । दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन दूसरे सेमीफाइनल में चीन के डिंग लिरेन से खेलेंगे ।

गिरी और कार्लसन ने क्रमश: नॉर्वे के आर्यन तोरी और स्पेन के डेविड एंतोन गुजारो को हराया । वहीं लिरेन ने अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव को मात दी ।

प्रज्ञानानंदा ने छठे दौर में कार्लसन को हराया था । वह अनीश, कार्लसन और लिरेन के बाद प्रारंभिक दौर में चौथे स्थान पर थे ।

भारत के पी हरिकृष्णा और विदित गुजराती शीर्ष आठ में जगह नहीं बना सके ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments