पेरिस, 24 मई (भाषा) रोहन बोपन्ना और नीदरलैंड के उनके जोड़ीदार मात्वे मिडिलकूप की जोड़ी ने मंगलवार को यहां सीधे सेटों में जीत के साथ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के दूसरे दौर में जगह बनाई।
भारत और नीदरलैंड की अनुभवी 16वीं वरीय जोड़ी को पहले दौर के मुकाबले में गुएमार्ड वेनबर्ग और लुका वेन एशे की स्थानीय वाइल्ड कार्ड धारक जोड़ी को 6-4 6-1 से हराने में कोई परेशानी नहीं हुई।
भारत के रामकुमार रामनाथन भी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं और उन्होंने अमेरिका के हंटर रीस के साथ जोड़ी बनाई है। भारत और अमेरिका की इस जोड़ी को पहले दौर में डेनियल आल्टमेयर और आस्कर ओटे की जर्मनी की जोड़ी से भिड़ना है।
महिला युगल में सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार लूसी हरादेका की 10वीं वरीय जोड़ी अपने अभियान की शुरुआत जैस्मिन पाओलिनी और मार्टिना ट्रेविसान की इटली की जोड़ी के खिलाफ करेगी।
भारत के ये तीनों खिलाड़ी मिश्रित युगल में भी चुनौती पेश करेंगे।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.