scorecardresearch
Saturday, 29 June, 2024
होमखेलबारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का मैच रुका

बारिश के कारण दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का मैच रुका

Text Size:

नॉर्थ साउंड (एंटीगा), 24 जून (भाषा) वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच की यहां खेला जा रहा टी20 विश्व कप सुपर आठ मैच का मैच भारी बारिश के कारण बीच में रोकना पड़ा।

बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब दक्षिण अफ्रीका ने 136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो ओवर में दो विकेट पर 15 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज की टीम इससे पहले 8 विकेट पर 135 रन ही बना पाई थी।

दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान केवल दो ओवर का खेल हो पाया है। अगर आगे खेल नहीं हो पाता है तो दक्षिण अफ्रीका के तीन मैच में पांच अंक हो जाएंगे और वह सेमीफाइनल में जगह बना लेगा जबकि सह मेजबान वेस्टइंडीज बाहर हो जाएगा।

किसी मैच के परिणाम के लिए दोनों टीम का कम से कम पांच पांच ओवर खेलना जरूरी होता है।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments