चटगांव, 14 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के शुरुआती दिन बुधवार को भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चाय के विश्राम तक चार विकेट पर 174 रन बना लिये।
चाय के विश्राम के समय चेतेश्वर पुजारा 42 और श्रेयस अय्यर 41 रन बनाकर खेल रहे थे।
टीम ने इस सत्र में विकेटकीपर ऋषभ पंत का विकेट गंवाया, जिन्होंने 45 गेंद में 46 रन बनाये।
इससे पहले भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले सत्र में टीम ने कप्तान के एल राहुल ( 22), शुभमन गिल (20 ) तथा विराट कोहली ( 1 ) के विकेट गंवा दिये।
भाषा आनन्द मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.