scorecardresearch
Thursday, 6 February, 2025
होमखेलपीसीबी ने अफरीदी और जमां के लिये फिजियो नियुक्त किया

पीसीबी ने अफरीदी और जमां के लिये फिजियो नियुक्त किया

Text Size:

कराची, 15 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के दौरान तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और बल्लेबाज फखर जमां की देखरेख के लिये एक फिजियोथेरेपिस्ट नियुक्त किया है।

पीसीबी के एक सूत्र ने पुष्टि की कि अफरीदी और जमां की घुटने की चोटों की प्रकृति को देखते हुए बोर्ड ने लंदन में बसे फिजियोथेरेपिस्ट डाक्टर जावेद अख्तर मुगल को खिलाड़ियों से जुड़ने के लिये नियुक्त किया।

पीसीबी सूत्र ने कहा, ‘‘डाक्टर मुगल शाहीन और फखर की रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया का हिस्सा थे, इसलिये वह उनकी चोटों के बारे में अच्छी तरह जानते हैं। पीसीबी चेयरमैन ने फैसला किया कि दोनों खिलाड़ियों, विशेषकर शाहीन को विश्व कप के दौरान उचित देखभाल की जरूरत होगी। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments