scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमखेलन्यूजीलैंड टीम के तीन सदस्य कोविड से संक्रमित

न्यूजीलैंड टीम के तीन सदस्य कोविड से संक्रमित

Text Size:

ब्राइटन, 20 मई (भाषा) सीनियर बल्लेबाज हेनरी निकोल्स सहित न्यूजीलैंड टीम के तीन सदस्यों को ससेक्स के खिलाफ पहले अभ्यास मैच की सुबह कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के कारण पृथकवास पर भेज दिया गया।

निकोल्स, तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर और गेंदबाजी कोच शेन जुर्गेंसन का शुक्रवार की सुबह रैपिड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आया जिसके कारण उन्हें पांच दिन तक होटल के अपने कमरों में अलग थलग रहना होगा।

टीम के अन्य सदस्यों का परीक्षण नेगेटिव आया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान में कहा, ‘‘चार दिवसीय अभ्यास क्रिकेट मैच अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेला जाएगा।’’

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments