नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) दिग्विजय प्रताप सिंह ने शनिवार को यहां फेनेस्टा ओपन टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष एकल सेमीफाइनल में अनुभवी खिलाड़ी विष्णु वर्धन के विजयी अभियान को रोक दिया।
फाइनल में उनके सामने मनीष सुरेशकुमार की चुनौती होगी।
दिग्विजय ने प्रभावशाली खेल दिखाते हुए 35 साल के अनुभवी खिलाड़ी के खिलाफ 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की थी। मनीष ने एक अन्य सेमीफाइनल में चिराग दुहान को 6-1, 6-4 से हराया।
दिग्विजय एटीपी रैंकिंग में 68वें स्थान पर है। खुद से काफी अनुभवी खिलाड़ी के खिलाफ मुकाबला करना आसान नहीं था, लेकिन उन्हाोंने शानदार कौशल और तकनीक के सहारे जीत पर मुहर लगायी।
महिलाओं के सेमीफाइनल में वैदेही चौधरी और साई संहिता चामर्थी ने अपने-अपने मुकाबले को जीतकर रविवार को खेले जाने वाले फाइनल का टिकट पक्का किया।
शीर्ष वरीयता प्राप्त वैदेही ने पहला सेट गंवाने के बाद वैष्णवी अदकर की चुनौती को 2-6, 6-4, 6-0 से खत्म किया ।
दूसरे सेमीफाइनल में साईं संहिता चामर्थी ने आकांक्षा नितुरे को 7-5, 6-3 से शिकस्त दी।
लड़कों के अंडर-18 वर्ग का फाइनल अमन दहिया और डेनिम यादव के बीच होगा जबकि इस वर्ग के लड़कियों का फाइनल सुहिता मारुरी और मधुरिमा सावंत के बीच खेला जायेगा।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.