चंडीगढ़, 15 अक्टूबर (भाषा) अनुभवी भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने जीव मिल्खा सिंह आमंत्रण टूर्नामेंट के तीसरे दौर में शनिवार को यहां चार अंडर 68 का कार्ड खेलने के बाद एक शॉट की बढ़त कायम कर ली।
तीसरे दौर के खेल से पहले भुल्लर दूसरे स्थान पर थे लेकिन अब 14 अंडर 202 के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
डेढ़ करोड़ रुपये ईनाम वाली इस प्रतियोगिता के तीसरे दौर में बेंगलुरु के एस चिक्कारंगप्पा और स्थानीय खिलाड़ी करणदीप कोच्चर ने भी 68 का खेला और दोनों 13 अंडर 203 के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है।
दूसरे दौर के बाद शीर्ष पर रहे अभिजीत सिंह चढ्ढा 72 का कार्ड खेलने के बाद चौथे स्थान पर खिसक गये। उनका कुल स्कोर 11 अंडर 205 है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.