scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलचैम्पियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियमों को बेहतर बनाने के लिए पाकिस्तान ने 17 अरब रु आवंटित किये

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियमों को बेहतर बनाने के लिए पाकिस्तान ने 17 अरब रु आवंटित किये

Text Size:

लाहौर, सात जुलाई (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले कराची, लाहौर और रावलपिंडी में अपने स्टेडियमों की मरम्मत के लिए लगभग 17 अरब रुपये आवंटित किये।

पीसीबी के संचालन बोर्ड ने शनिवार को लाहौर में हुई बैठक में यह राशि मंजूर की, जिसमें महिला क्रिकेट पर खर्च के लिए 24 करोड़ रुपये भी आवंटित किये गये।

पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बोर्ड के सदस्यों को यह भी बताया कि चैम्पियंस ट्रॉफी पूरी तरह से पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी और इस महीने के अंत में कोलंबो में होने वाली आईसीसी की वार्षिक बोर्ड बैठक में इस पर आगे चर्चा की जाएगी।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments