scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेलखेमों में बंटी हुई नजर आ रही है मुंबई इंडियन्स की टीम: लिन

खेमों में बंटी हुई नजर आ रही है मुंबई इंडियन्स की टीम: लिन

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)  में खराब दौर से गुजर रही मुंबई इंडियन्स के पूर्व बल्लेबाज क्रिस लिन ने कहा कि मौजूदा सत्र में यह ‘‘ 11 खिलाड़ियों की टीम’ की जगह मैदान पर ‘ 11 अलग-अलग लोग’ दिख रहे है।

मुंबई को गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी जो इस सत्र में उसकी लगातार सातवीं हार है। आईपीएल के इतिहास में यह पहली बार है जब कोई टीम अपनी शुरुआती सातों मैच हारी हो।

मुंबई की टीम का 2020 और 2021  में हिस्सा रहे लिन ने कहा, ‘‘जीतना और हारना आदत है। … मुंबई की बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और मानसिक तौर पर समस्या है। ऐसा लगता है टीम गुटों में बटी हुई है। ’’

इस 32 साल के ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि टीम के सीनियर खिलाड़ी दबाव की स्थिति में कप्तान का साथ नहीं दे रहे है। जब वह इस टीम का हिस्सा थे तो ऐसा नहीं होता था।

मुंबई के लिए एक मैच खेलने वाले लिन ने कहा, ‘‘जब आप तालिका में बिल्कुल नीचे होते हो तो कप्तान की ही तरह कीरोन पोलार्ड भी आमतौर पर डीप मिड ऑन या मिड ऑफ से मदद करने , आपको शांत करने आते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने मुंबई के साथ यह अभी तक नहीं देखा क्योंकि वे अब छोटे गुटों में बंटना शुरू हो गए हैं और यह एक अच्छा संकेत नहीं है। मुझे लगता है कि ड्रेसिंग रूम में भी माहौल अच्छा नहीं होगा।’’

लिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चार एकदिवसीय और 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले है। वह 2020 में उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने पांचवीं बार इस लीग का खिताब जीता था।

उन्होंने कहा, ‘‘ जब वे दो साल पहले टूर्नामेंट जीते थे, तब की तुलना में अब चीजें बिल्कुल उल्टा है। तब वे हमेशा बात करते रहते थे कि हम कैसे बेहतर हो सकते हैं। यह सभी छोटी बातचीत कोचिंग सदस्यों के बिना होती थी, क्योंकि वे सभी जीतना चाहते थे। तो हम इस बार ऐसा कुछ नहीं देख रहे हैं, हम बिल्कुल इसका उलट देख रहे हैं। ऐसा लगता है कि यह 11 खिलाड़ियों की एक टीम नहीं बल्कि 11 व्यक्तिगत खिलाड़ी मैदान पर उतर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उम्मीद है कि वे जल्द इसको ठीक करेंगे क्योंकि जब मुंबई की टीम अच्छा क्रिकेट खेलती है तो यह आईपीएल के लिए भी अच्छा होता है, यह विश्व क्रिकेट के लिए अच्छा होता है और जब भी वह अच्छा करते हैं तो बहुत ही प्रभावित करने वाली टीम दिखती है।’’

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments