नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारतीय ताइक्वांडो महासंघ की कार्यकारी समिति को नये सिरे से चुनाव कराने का निर्देश दिया है और कहा कि उम्मीद है कि केंद्र उपयुक्त महासंघ को राष्ट्रीय खेल महासंघ के तौर पर मान्यता देने के लिये जल्द ही उचित कदम उठायेगा।
न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने कहा कि इस समय ताइक्वांडो के लिये कोई राष्ट्रीय खेल महासंघ नहीं है जिससे खेल प्रभावित हो रहा है और ताइक्वांडो खिलाड़ियों को देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिल रहा है।
दो ताइक्वांडो खिलाड़ियों की याचिका की सुनवाई कर रही न्यायाधीश ने उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश को भारतीय ताइक्वांडो महासंघ की कार्यकारी समिति के चुनाव कराने के लिये अदालत आयुक्त कम निर्वाचन अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया और आदेश दिया कि चुनाव दो महीने के भीतर कराये जाने चाहिए।
अदालत ने 28 अप्रैल को अपने आदेश में कहा, ‘‘यह साफ है कि देश में ताइक्वांडो खेल प्रभावित हो रहा है और बेहतरीन ताइक्वांडो खिलाड़ियों को देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिल रहा है। इसलिये खेल के हित में भारतीय ताइक्वांडो महासंघ को नये सिरे से चुनाव कराने का निर्देश दिया जाता है ताकि केंद्र उपयुक्त महासंघ को ताइक्वांडो खेल के लिये राष्ट्रीय खेल महासंघ के तौर पर मान्यता देने के लिये जल्द उचित कदम उठा सके। ’’
इसमें कहा गया, ‘‘एक बार जब भारतीय ताइक्वांडो महासंघ के चुनाव इस आदेश के अनुसार हो जाते है तो उम्मीद है कि पहला प्रतिवादी (केंद्र) इस महासंघ को ताइक्वांडो के खेल के लिये राष्ट्रीय खेल महासंघ के तौर पर मान्यता देने के लिये जल्द कदम उठायेगा। ’’
साथ ही अदालत ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों के हितों की सुरक्षा के लिये अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधितव करने के लिये चयन सुनिश्चित करने के लिये आदेश जारी करना भी जरूरी होगा और भारतीय खेल प्राधिकरण को आदेश में शामिल ‘तीन मशहूर खिलाड़ियों’ में से एक के साथ विचार विमर्श करके ‘समय पर खिलाड़ियों का चयन’ करने का निर्देश दिया।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.