बेंगलुरू, 15 मई (भाषा) कीनिया के निकोलस किपकोरिर किमेली और इरीन चेपटाई ने रविवार को यहां टीसीएस विश्व 10के (10 हजार किलोमीटर) बेंगलुरू में कोर्स रिकॉर्ड तोड़ते हुए क्रमश: पुरूष और महिला वर्ग के खिताब अपने नाम किये।
तोक्यो ओलंपिक की 5000 मीटर स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहने वाले किमेली ने पुरूष वर्ग में 27 मिनट 38 सेकेंड से जबकि चेपटाई ने विश्व एथलेटिक्स एलीट लेबल रेस के महिला वर्ग में 30 मिनट 35 सेकेंड के समय से पहला स्थान हासिल किया।
किमेली ने छह सेकेंड से 2014 में हमवतन ज्योफ्री कामवोरोर के बनाये गये कोर्स रिकॉर्ड को तोड़ा।
टाडेसे वोरकू 27:43 सेकेंड के समय से दूसरे और किबिवोट कांडी 27:57 सेकेंड के समय से तीसरे स्थान पर रहे।
महिलाओं की रेस में चेपटाई ने 2018 में एग्नेस टिरोप के 31 मिनट 19 सेकेंड के कोर्स रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।
चेपटाई पहले, ओबिरी 30:44 सेकेंड से दूसरे और टेले 31:47 सेकेंड के समय से तीसरे स्थान पर रहीं।
किमेली और चेपटाई को रेस जीतने के लिये 26-26 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि के अलावा कोर्स रिकॉर्ड तोड़ने के लिये 8000 डॉलर का बोनस मिलेगा।
भारत की ओर से महिला वर्ग में पारूल चौधरी और पुरूष वर्ग में अभिषेक पाल चैम्पियन रहे।
पारूल चौधरी ने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जो 34 मिनट 38 सेकेंड से भारतीयों में पहले स्थान पर रहीं। गत चैम्पियन संजीवनी दूसरे (34:44) और कोमल जगदाले (35:28) तीसरे स्थान पर रहीं।
पुरूषों में अभिषेक ने 30 मिनट पांच सेकेंड के समय से शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह ने 30:06 सेकेंड के समय से अगले दो स्थान हासिल किये।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.