मुल्लांपुर, 16 अक्टूबर (भाषा) तेज गेंदबाज विधावत कावेरप्पा ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 11 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे कर्नाटक ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में रविवार को यहां जम्मू कश्मीर को 34 रन से हराया।
जम्मू कश्मीर ने कर्नाटक को 20 ओवर में सात विकेट पर 147 रन पर रोक दिया लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 18.2 ओवर में 113 रन पर आउट हो गयी। अपना चौथा टी20 मैच खेल रहे कर्नाटक के कावेरप्पा ने 3.2 ओवर में 11 रन देकर पांच विकेट लिये।
जम्मू कश्मीर के लिए तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 37 रन देकर एक विकेट लिया। आबिद मुश्ताक और रितिक सिंह ने दो-दो विकेट लिये।
जम्मू कश्मीर ने तीसरे ओवर में पांच रन पर चार और फिर सातवें ओवर में 31 रन तक छह विकेट गंवा दिये थे । विवरांत शर्मा ने 46 गेंद में 63 और आबिद ने 26 गेंद में 32 रन की पारी खेल कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। इन दोनों के अलावा जम्मू कश्मीर का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच पाया।
इससे पहले कर्नाटक की टीम भी अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी लेकिन श्रेयस गोपाल ने 38 गेंद में 48 और मनोज भांदगे ने 23 गेंद में 41 रन बनाकर टीम को 150 रन के करीब पहुंचाया।
ग्रुप के अन्य मुकाबलों में सेना ने केरल को 12 रन और महाराष्ट्र ने मेघालय को 74 रन से हराया।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.