scorecardresearch
Friday, 5 July, 2024
होमखेलओसीए ईबी ने एशियाई खेलों के कार्यक्रम में योग को शामिल करने पर सहमति जताई: आईओए प्रमुख उषा

ओसीए ईबी ने एशियाई खेलों के कार्यक्रम में योग को शामिल करने पर सहमति जताई: आईओए प्रमुख उषा

Text Size:

नयी दिल्ली, एक जुलाई ( भाषा ) भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी टी उषा ने सोमवार को कहा कि एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) के कार्यकारी बोर्ड (ईबी) ने योग को एशियाई खेलों में शामिल करने पर सहमति जताई है और ओसीए की आमसभा से मंजूरी मिलने पर इसे खेलों में स्थान मिल जायेगा ।

उषा ने कहा कि ओसीए के कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह ने उन्हें ईबी के फैसले के बारे में बताया ।

उन्होंने आईओए की एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘मुझे खुशी है कि ओसीए के कार्यकारी बोर्ड ने भारत के अनुरोध पर योग को वह मान्यता देने पर मंजूरी जताई है जिसका वह हकदार है। अब यह प्रस्ताव मंजूरी के लिये आमसभा की खेल समिति के पास जायेगा ।’’

आईओए सूत्र ने बताया कि अभी योग को एशियाई खेलों में शामिल करने की दिशा में पहला कदम उठाया गया है ।

उन्होंने कहा ,‘‘यह पदक का खेल होगा या नुमाइशी, इसका फैसला ओसीए की आमसभा लेगी । यह पहला कदम है । लेकिन योग की विश्व भर में लोकप्रियता को देखते हुए आईओए को उम्मीद है कि इसे भविष्य में पदक खेल बनाया जायेगा।’’

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments