scorecardresearch
Tuesday, 9 July, 2024
होमखेलओलंपिक से पहले भारतीय हॉकी टीम तीन दिवसीय शिविर के लिए स्विट्जरलैंड की यात्रा करेगी

ओलंपिक से पहले भारतीय हॉकी टीम तीन दिवसीय शिविर के लिए स्विट्जरलैंड की यात्रा करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) भारतीय पुरुष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक से पहले खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती को बढ़ाने के लिए स्विट्जरलैंड में माइक हॉर्न के बेस में तीन दिवसीय ट्रेनिंग शिविर में भाग लेगी।

दक्षिण अफ्रीका के मशहूर मानसिक अनुकूलन कोच पैडी उपटन ने इस शिविर का इंतजाम कराया जो पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के सहायक होंगे।

भारत को 2011 क्रिकेट विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले उपटन ने 2012 में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के लिए भी इसी तरह का शिविर आयोजित किया था।

उपटन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘‘ ‘हम भारतीय हॉकी टीम को माइक हॉर्न के ट्रेनिंग शिविरो में भाग लेने के लिए स्विट्जरलैंड ले जाएंगे। यह कुछ ऐसा है जो हमने 2012 में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के साथ किया था, हम पहाड़ों पर चढ़े, झरनों से कूदे, घाटियों में गए, पहाड़ों पर चले। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments