scorecardresearch
Friday, 28 June, 2024
होमखेलएशियाई खेलों में योग को शामिल कराने की आईओए की कोशिश का खेलमंत्री ने किया समर्थन

एशियाई खेलों में योग को शामिल कराने की आईओए की कोशिश का खेलमंत्री ने किया समर्थन

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जून ( भाषा ) खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने एशियाई खेलों में योग को शामिल करने के भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए ) की अध्यक्ष पीटी उषा के प्रस्ताव का समर्थन किया है ।

मांडविया ने एक बयान में कहा ,‘‘ योग की अप्रतिम लोकप्रियता को देखते हुए इसे प्रतिस्पर्धी खेलों का दर्जा देकर एशियाई खेलों में शामिल किया जाना चाहिये ।’’

उषा ने एशियाई ओलंपिक परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह को 26 जून को पत्र लिखकर योग को एक खेल के रूप में एशियाई खेलों में शामिल करने का प्रस्ताव रखा है ।

मांडविया ने कहा ,‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किये जाने के लिये काफी मेहनत की है । योग को लोकप्रिय बनाने में भारत अग्रणी रहा है और हमने इसे खेलो इंडिया युवा खेलों में प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में शामिल किया ।’’

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments