scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमखेलएटीके मोहन बागान ने मिडफील्डर हनामते से अनुबंध किया

एटीके मोहन बागान ने मिडफील्डर हनामते से अनुबंध किया

Text Size:

कोलकाता, 27 अप्रैल (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम एटीके मोहन बागान ने चिर प्रतिद्वंद्वी एससी ईस्ट बंगाल से 18 साल के मिडफील्डर लालरिनलियाना हनामते से अनुबंध किया है। एटीके मोहन बगान ने इस मिडफील्डर से दो साल का करार किया है।

एटीके मोहन बागान ने ट्वीट किया, ‘‘आगामी सत्र के लिए अपने पहले नए अनुबंधित खिलाड़ी को पेश करते हैं, लालरिनलियाना हनामते। इस खिलाड़ी से दो साल का अनुबंध किया गया है।’’

एटीके ने आईएसएल सत्र 2022-23 सत्र से पहले ‘ट्रांस्टफर विंडो’ के साथ पहले खिलाड़ी को अनुबंधित किया है।

हनामते हालांकि एटीके मोहन बागान के एएफसी कप के ग्रुप मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि टीम इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए पहले ही 28 सदस्यीय टीम को पंजीकृत करा चुकी है।

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments