scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलउषा ने एशियाई खेलों में योग को शामिल करने की वकालत की

उषा ने एशियाई खेलों में योग को शामिल करने की वकालत की

Text Size:

नई दिल्ली, 26 जून (भाषा) भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने बुधवार को एशियाई खेलों के कार्यक्रम में योग को शामिल करने की वकालत की क्योंकि भारत इसकी लोकप्रियता को बढ़ाना चाहता है।

एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) के अध्यक्ष राजा रणधीर सिंह को लिखे पत्र में इस पूर्व दिग्गज एथलीट ने महाद्वीप के खेल समुदाय से एशियाई खेलों के कार्यक्रम में योग को शामिल करने का आग्रह किया।

उषा ने पत्र में कहा, ‘‘21 जून को दुनिया ने 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया और इसके सार्वभौमिक होने पर लोगों की प्रतिक्रिया जबरदस्त रही। विभिन्न देशों के लोगों ने योग को अपनाया और लाभ उठाया।’’

उन्होंने कहा कि भारत के लिए खेलों के सबसे बड़े उत्सवों में योग को शामिल करने के प्रयासों का नेतृत्व करना महत्वपूर्ण है।

उषा ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि योग के आध्यात्मिक घर और विश्वगुरू के रूप में भारत एशियाई खेलों और अंततः ओलंपिक खेलों में भी इस खेल को शामिल करने के लिए अभियान चला सकता है।’’

उन्होंने इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित किया कि पेरिस का प्रसिद्ध लूवर संग्रहालय मेहमानों को अगले महीने ओलंपिक से पहले प्रशिक्षकों के साथ योग सत्र में भाग लेने का मौका देगा।

आईओए अध्यक्ष ने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया एशियाई खेलों में योग को शामिल कराने के विचार को प्रोत्साहित और इसकी सराहना करते हैं।

उषा ने कहा, ‘‘उन्होंने मेरे से कहा कि एशियाई खेलों में योग को शामिल करना इस खेल को ओलंपिक में ले जाने की दिशा में पहला कदम होगा। हमें अपने स्वदेशी खेल को ऐसे मंचों पर लाने की आवश्यकता है।’’

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments