scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमखेलअमेरिका के पहले टी20 लीग के निवेशकों में शामिल हैं सत्य नडेला, शांतनु नारायण

अमेरिका के पहले टी20 लीग के निवेशकों में शामिल हैं सत्य नडेला, शांतनु नारायण

Text Size:

(योशिता सिंह)

न्यूयॉर्क, 20 मई (भाषा) अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण घटनाक्रम में इस देश में पहली पेशेवर टी20 के आयोजन के लिये माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और एडोब के सीईओ शांतनु नारायण सहित प्रमुख भारतीय-अमेरिकी व्यावसायिक दिग्गजों से 12 करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि सुरक्षित कर ली गयी है।

अमेरिका में पहली पेशेवर ट्वेंटी 20 क्रिकेट लीग मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने अमेरिका के प्रमुख व्यावसायिक दिग्गजों के एक समूह की अगुवाई में 4.40 करोड़ अमेरिकी डॉलर की धनराशि हासिल कर ली है।

उसने कहा कि अगले 12 महीनों में 7.60 करोड़ अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त प्रतिबद्धता के साथ, एमएलसी ने 12 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक की धनराशि से देश की पहली पेशेवर टी 20 लीग शुरू करने की योजना बनायी है।

मेजर लीग क्रिकेट के सह संस्थापक समीर मेहता और विजय श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘निवेशकों के एक उत्कृष्ट समूह से मिल रही धनराशि से मेजर लीग क्रिकेट को उच्च स्तर की सुविधाएं तैयार करने और देश भर में खेल के विकास में तेजी लाने में मदद मिलेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस निवेशक समूह में प्रमुख व्यावसायिक कार्यकारी और सफल तकनीकी उद्यमी शामिल हैं, जिन्होंने दुनिया की कुछ सबसे प्रमुख कंपनियों का नेतृत्व किया है।’’

नडेला ने कहा है कि जब वह भारत में थे तो क्रिकेट के प्रति जुनूनी थे।

उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट ने मुझे टीम के साथ मिलकर काम करना और नेतृत्व कौशल सिखाया, जो हमेशा मेरे करियर में मेरे साथ रहेगा।’’

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments