scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमखेलसाइना के लिए उम्मीद की किरण, स्थगित एशियाई खेलों के लिए दोबारा ट्रायल कराने की तैयारी में बीएआई

साइना के लिए उम्मीद की किरण, स्थगित एशियाई खेलों के लिए दोबारा ट्रायल कराने की तैयारी में बीएआई

Text Size:

(अमित कुमार दास)

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) एशियाई खेलों के स्थगित होने से लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल के लिए उम्मीद की नई किरण जगी है क्योंकि भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) संभवत: अब अगले साल होने वाले इन महाद्वीपीय खेलों की टीम के चयन के लिए एक और चयन ट्रायल के आयोजन की योजना बना रहा है।

हांगजो में 10 से 25 सितंबर तक होने वाले एशियाई खेलों को चीन में हाल में कोविड-19 मामलों में इजाफे के बाद शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

प्रतियोगिता की नई तारीखों की घोषणा निकट भविष्य में की जाएगी।

बीएआई सचिव संजय मिश्रा ने पीटीआई को बताया, ‘‘अब भी एक साल बाकी है इसलिए अभी कुछ भी कहना मुश्किल होगा। लेकिन बेशक एक बार फिर सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन होगा। इसलिए हम एक बार फिर ट्रायल के लिए समय निकालने का प्रयास करेंगे।’’

एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों तथा थॉमस एवं उबेर कप जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं के चयन ट्रायल 15 से 20 अप्रैल के बीच यहां केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में हुए थे।

साइना ने हालांकि व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के बीच इन ट्रायल में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था जिससे कि उन पर अतिरिक्त मुकाबलों का बोझ नहीं पड़े। इससे हालांकि विवाद हो गया था।

यह पूछने पर कि क्या राष्ट्रमंडल खेलों की दो बार की स्वर्ण पदक विजेता साइना के पास एशियाई खेलों की टीम में जगह बनाने का मौका होगा तो मिश्रा ने कहा, ‘‘बेशक, एक साल काफी लंबा समय है और अगर कोई अच्छा प्रदर्शन करता है, फिर वह साइना हो या कोई उभरता हुआ खिलाड़ी तो उसे देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना चाहिए।’’

हैदराबाद की 32 साल की साइना ने चयन ट्रायल के समय पर सवाल उठाया था और राष्ट्रमंडल खेलों तथा एशियाई खेलों से उन्हें बाहर करने के लिए बीएआई पर निशाना साधा था।

साइना से संपर्क नहीं हो पाया लेकिन उनके पति और साथी खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप ने कहा कि जिस तरह ट्रायल किए गए वह समझदारी भरे नहीं थे और खिलाड़ियों को अधिक समय दिए जाने की जरूरत है तथा बेहतर प्रारूप तैयार किया जाना चाहिए।

कश्यप ने कहा, ‘‘एशियाई खेल स्थगित हो चुके हैं लेकिन मुझे लगता है कि ट्रायल कराने की जगह टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर विचार होना चाहिए। मुझे लगता है कि ट्रायल का कार्यक्रम खराब था। प्राथमिकता देने की जरूरत नहीं थी लेकिन सीनियर खिलाड़ियों को चार से छह हफ्ते पहले बताने की जरूरत है। मुझे लगता है कि साइना अब भी काफी कुछ हासिल कर सकती है लेकिन वह 10 दिन में ट्रायल की तैयारी नहीं कर सकती।’’

कश्यप अब भी पैर की मांसपेशियों की चोट से उबर रहे हैं और जून में इंडोनेशिया सुपर 500 टूर्नामेंट के साथ वापसी की योजना बना रहे हैं।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments