scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेलश्रीकांत थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में

श्रीकांत थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में

Text Size:

बैंकाक, 18 मई (भाषा) हाल में भारत को ऐतिहासिक थॉमस कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने बुधवार को यहां फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज पर तीन गेम में जीत दर्ज कर थाईलैंड ओपन के पुरूष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

इस बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट में आठवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने पहले दौर के मैच में 49 मिनट में 18-21 21-10 21-16 से जीत हासिल की।

अब उनका सामना आयरलैंड के क्वालीफायर एनहाट एनगुएन से होगा जिन्होंने पहले दौर में डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस को 21-12 23-21 से शिकस्त दी।

महिला एकल वर्ग में हालांकि भारतीय क्वालीफायर अष्मिता चालिहा को 29 मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में सातवीं वरीय रतचानोक इंतानोन से 10-21 15-21 से हार मिली।

हमवतन और एक अन्य क्वालीफायर आकर्षी कश्यप को भी पहले दौर में कनाडा की मिशेल लि से 13-21 18-21 से हार मिली।

बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी भी पहले ही दौर में बाहर हो गयी। उन्हें युकी कानेको और मिसाकी मातसुटोमो की जापान की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 34 मिनट में 17-21 17-21 से पराजय का सामना करना पड़ा।

अन्य भारतीय शटलर पीवी सिंधू और एच एस प्रणय दिन में अपने मुकाबले खेलेंगे।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments