मुंबई, 12 मई (भाषा) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ शुरुआती 1.4 ओवर में गुरुवार को यहां बिजली गुल होने के कारण निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) उपलब्ध नहीं होने के कारण डेवोन कोनवे के विकेट के रूप में खामियाजा भुगतना पड़ा।
वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये इस मैच में सलामी बल्लेबाज डेवोन कोनवे ( शून्य) और रॉबिन उथप्पा (एक) क्रमश: डेनियल सैम्स और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पगबाधा आउट हुए और चेन्नई की टीम डीआरएस नहीं ले सकी। उथप्पा के पवेलियन लौटने के बाद अंपायरों ने डीआरएस के उपलब्ध होने बारे में बताया।
शॉट सर्किट के कारण डीआरएस उपलब्ध नहीं था। कोनवे के आउट होने के बाद टेलीविजन रीप्ले में दिखा की गेंद काफी अंतर से लेग स्टंप के दूर से निकल रही थी।
इस बिजली कटौती के लिए न तो मुंबई क्रिकेट संघ और न ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( बीसीसीआई) ने आधिकारिक रूप से कुछ बताया।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि ‘शॉर्ट-सर्किट’ बिजली आपूर्ति करने वाले एक ‘ आउटलेट’ में से एक में हुआ था जो सीधे डीआरएस प्रणाली से जुड़ा था। बिजली कटौती के कारण शुरू में डीआरएस का इस्तेमाल नहीं किया जा सका।
उन्होंने कहा, ‘‘ सामान्य स्थिति बहाल होने के बाद डीआरएस प्रणाली को शुरूआती 10 गेंद के बाद फिर से लागू कर दिया गया।’’
कोनवे डीआरएस का इस्तेमाल करके बच सकते थे लेकिन उथप्पा साफ आउट थे।
एमसीए के एक अधिकारी के अनुसार, एक तकनीकी खराबी के कारण टॉस में देरी हुई, जब एक फ्लड-लाइट टावरों की बिजली आपूर्ति में समस्या आयी।
इस अधिकारी ने कहा, ‘जहां तक फ्लड लाइट की समस्या का सवाल है, हमने उसे तुरंत ठीक कर दिया था। ’’
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.