scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमखेलराशिद पुरूषों में संयुक्त रूप से शीर्ष पर, अवनी महिला वर्ग में एकमात्र स्थान के करीब

राशिद पुरूषों में संयुक्त रूप से शीर्ष पर, अवनी महिला वर्ग में एकमात्र स्थान के करीब

Text Size:

बेंगलुरू, 29 अप्रैल (भाषा) भारतीय गोल्फर राशिद खान ने सही समय पर शानदार लय हासिल करते हुए शुक्रवार को यहां एशियाई खेलों के गोल्फ ट्रायल्स में छह अंडर 66 का कार्ड खेला जिससे वह विराज मदप्पा (69) और करणदीप कोचर (67) के साथ संयुक्त बढ़त बनाने में सफल रहे।

गोल्फरों ने अब तक चार दौर खेल लिये हैं और एक और दौर खेला जायेगा। राशिद, मदप्पा और कोचर की तिकड़ी का कुल स्कोर 14 अंडर है।

युवराज संधू चौथे दिन 66 का कार्ड खेलकर दौड़ में बने हुए हैं।

अंतिम स्थान के लिये केवल चार सर्वश्रेष्ठ स्कोर को ही गिना जायेगा। राशिद ने 68, 73, 71 और 69 के कार्ड खेले जबकि मदप्पा ने 66, 68, 71 और 69 के कार्ड हासिल किये।

राशिद तीन सर्वश्रेष्ठ कार्ड से 15 अंडर पर हैं जबकि मदप्पा 13 अंडर पर हैं।

अनिर्बान लाहिड़ी और शुभंकर शर्मा पहले ही अपनी विश्व रैंकिंग के चलते चुने जा चुके हैं। पुरूष वर्ग में दो गोल्फरों का चयन ट्रायल्स से किया जायेगा।

महिलाओं के वर्ग में एक स्थान दाव पर है जिसमें अवनी प्रशांत चार दौर के औसत में जाह्नवी बक्शी से एक शॉट आगे हैं।

अदिति अशोक और त्वेसा मलिक पहले ही विश्व रैंकिंग के आधार पर चुनी जा चुकी हैं।  

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments