scorecardresearch
Thursday, 16 May, 2024
होमखेलपेरिस ओलंपिक में नीरज पर काफी दबाव होगा: वालेरी एडम्स

पेरिस ओलंपिक में नीरज पर काफी दबाव होगा: वालेरी एडम्स

Text Size:

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (भाषा) न्यूजीलैंड की दिग्गज गोला फेंक एथलीट वालेरी एडम्स का मानना है कि आगामी पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में अपने स्वर्ण पदक का बचाव करने की तैयारी कर रहे नीरज चोपड़ा शायद उम्मीदों का भारी बोझ महसूस कर रहे होंगे।

तोक्यो ओलंपिक में चोपड़ा ने 87.58 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था और वह ट्रैक और फील्ड में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय एथलीट बने थे।

एडम्स ने कहा, ‘‘नीरज चोपड़ा पर निश्चित रूप से भारी दबाव है क्योंकि वह अपने स्वर्ण पदक का बचाव करने की कोशिश करेंगे। मुझे लगता है कि वह इसे महसूस कर सकते हैं। ’’

टीसीएस वर्ल्ड 10के दूत एडम्स ने हालांकि कहा कि नीरज जैसा अनुभवी एथलीट दबाव से बचने और अच्छा प्रदर्शन करने का तरीका ढूंढ लेगा।

दो बार की ओलंपिक स्वर्ण विजेता एडम्स ने कहा, ‘‘नीरज अनुभवी हैं। वह जानते हैं कि क्या करने की जरूरत है। उन्हें पता चल जायेगा कि उनकी ट्रेनिंग कैसी है और उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए क्या करने की जरूरत है कि वह इस ओलंपिक के लिए सही रास्ते पर है। ’’

एडम्स ने कहा, ‘‘लेकिन मैं उन्हें शुभकामनायें देती हूं। मुझे पता है कि वह वहां जाकर खुद के और अपने देश के लिए प्रदर्शन करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे। ’’

भाषा नमिता

नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments