scorecardresearch
Friday, 26 July, 2024
होमखेलआडवाणी और अन्य स्टार भाग लेंगे शुरूआती क्यू स्पोर्ट्स प्रीमियर लीग में

आडवाणी और अन्य स्टार भाग लेंगे शुरूआती क्यू स्पोर्ट्स प्रीमियर लीग में

Text Size:

बेंगलुरु, 24 अप्रैल (भाषा) कई बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी और राष्ट्रीय महिला खिताबधारी विद्या पिल्लई सहित कई स्टार खिलाड़ी चार से 10 मई तक यहां होने वाली शुरूआती क्यू स्पोर्ट्स प्रीमियर लीग (सीएसपीएल) में हिस्सा लेंगे।

27 बार के विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियन आडवाणी और विद्या के अलावा अन्य शीर्ष क्यू खिलाड़ी जैसे सौरव कोठारी, आदित्य मेहता और अराध्या नायक यहां होने वाले टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे।

हालांकि सीएसपीएल केवल स्नूकर प्रारूप में ही कराया जायेगा और देश से 56 खिलाड़ियों को आठ आठ टीम में विभाजित किया जायेगा।

टीम लाइटनिंग लीजन, साइक्लोन क्रुसेडर्स, समर टस्कर्स, हरिकेन हॉक्स, थंडरस्ट्रोम टाइटन्स, टोरनाडो टाइगर्स, वर्लविंड वारियर्स और मॉनसून मेवरिक्स हैं।

आडवाणी ने कहा, ‘‘सीएसपीएल का लक्ष्य राष्ट्रीय, राज्य और क्लब स्तर के तीन वर्गों के खिलाड़ियों को एकजुट करना है। मुझे पूरा भरोसा है कि चैम्पियनशिप और ज्यादा खिलाड़ियों को क्यू स्पोर्ट्स की ओर आकर्षित करेगी और उभरते हुए क्यू खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी। ’’

टोरनैडो टाइगर्स ने 20 अप्रैल को यहां हुई नीलामी में आडवाणी को 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा था।

सीएसपीएल लीग प्रारूप में खेली जायेगी जिसमें सभी टीमें एक दूसरे से एक एक बार खेलेंगी जिसके बाद शीर्ष चार टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी जिनकी विजेता टीम 10 मई को फाइनल खेलेगी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments