scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमखेलआईपीएल मीडिया अधिकार : स्काइ स्पोटर्स यूके, दक्षिण अफ्रीका के सुपरस्पोर्ट ने जताई दिलचस्पी

आईपीएल मीडिया अधिकार : स्काइ स्पोटर्स यूके, दक्षिण अफ्रीका के सुपरस्पोर्ट ने जताई दिलचस्पी

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच मई ( भाषा ) अगले पांच साल के चक्र के लिये आईपीएल मीडिया अधिकारों से बीसीसीआई को 50000 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई हो सकती है क्योंकि ब्रिटेन के स्काइ स्पोटर्स और दक्षिण अफ्रीका के सुपरस्पोर्ट जैसे अंतरराष्ट्रीय प्रसारकों ने बोली के दस्तावेज खरीदे हैं ।

वायकॉम 18, जी इंटरटेनमेंट , सोनी, ड्रीम्स इलेवन और स्टार ( मौजूदा अधिकारधारी) ने भी आईटीटी ( इन्विटेशन टू टेंडर) लिये हैं ।

आईटीटी दस्तावेज लेने के यह मायने नहीं है कि ये चैनल बोली लगायेंगें ही लेकिन बीसीसीआई ने इस बार मीडिया अधिकारों को चार अलग अलग पैकेज में बांट दिया है और पिछली बार की तरह मिश्रित बोली नहीं लगाई जा सकेगी । ऐसे में स्काइ स्पोटर्स और सुपरस्पोर्ट ‘शेष विश्व ’ टीवी अधिकारों के लिये बोली लगा सकते हैं ।

इस बार भारतीय उपमहाद्वीप के लिये टीवी अधिकार, डिजिटल अधिकार, 18 मैचों ( शुरूआती, सप्ताह के अंत में डबल हेडर, चार प्लेआफ ) और शेष विश्व के लिये चार वर्ग बनाये गए हैं ।

आधार कीमत 32890 करोड़ रूपये है और चतुराई से पैकेज बेचे जाने पर सात अरब डॉलर से अधिक का मूल्य आंका जा सकता है ।

बोली के दस्तावेज खरीदने की आखिरी तारीख दस मई है और ई नीलामी आईपीएल के बाद होगी ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments