कोलकाता, 10 मई (भाषा) शिलांग में हाल में सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उपविजेता रहने के बाद आत्मविश्वास से भरी अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी मौमा दास ने मंगलवार को यहां कहा कि उनकी जल्द संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है।
मौमा पांच बार की राष्ट्रीय चैंपियन हैं और उन्होंने 2019 में मां बनने के बाद वापसी की है। वह राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में श्रीजा अकुला से हार गयी थी।
दो बार की ओलंपियन ने यहां कलकत्ता खेल पत्रकार क्लब में कहा, ‘‘मैं कभी परिणाम के बारे में नहीं सोचती। मैं वास्तव में यह देखना चाहती थी कि मां बनने के बाद फिटनेस के मामले में मेरी स्थिति कैसी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने परिवार और ससुराल वालों की तरफ से भरपूर समर्थन मिलता है। यहां तक कि मेरा कार्यालय भी चाहता है कि मैं खेलूं। मैं वास्तव में बहुत खुश हूं और इसलिए मैंने संन्यास के बारे में नहीं सोचा।’’
मौमा ने कहा, ‘‘सौरव गांगुली की वापसी का उदाहरण मुझे लगातार प्रेरित करता रहा है।’’
भाषा पंत सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.