scorecardresearch
Friday, 28 November, 2025
होमरिपोर्टलखनऊ में 19वीं राष्ट्रीय स्काउट्स जंबूरी में युवा और लड़कियों ने दिखाई भागीदारी

लखनऊ में 19वीं राष्ट्रीय स्काउट्स जंबूरी में युवा और लड़कियों ने दिखाई भागीदारी

जंबूरी में 32,000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. लड़कियों ने साहसिक, सांस्कृतिक और तकनीकी गतिविधियों में नेतृत्व किया.

Text Size:

नई दिल्ली: लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 23 नवंबर से 19वीं राष्ट्रीय स्काउट्स जंबूरी और डायमंड जुबली समारोह आयोजित हुआ. इसमें एशिया-प्रशांत देशों और भारत के विभिन्न राज्यों से 32,000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जंबूरी की थीम थी विकसित युवा – विकसित भारत. इस वर्ष लड़कियों की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि हुई.

प्रतिभागियों ने हाई रोप चैलेंज, साहसिक खेल, कला और आधुनिक तकनीकी वर्कशॉप्स में उत्साहपूर्वक भाग लिया. भारतीय वायु सेना की एयर अग्निवीर प्रदर्शनी और पहली बार आयोजित दो-दिवसीय ड्रोन शो ने आयोजन को और आकर्षक बनाया.

मणिपुर की युवा लड़कियों ने विशेष रूप से साहसिक खेल और तकनीकी सत्रों में सक्रिय भागीदारी की. अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों ने जंबूरी को वैश्विक आयाम प्रदान किया. यह आयोजन लड़कियों के सशक्तिकरण, युवा नेतृत्व और विविधता का जीवंत उत्सव बनकर उभरा.


यह भी पढ़ें: भारत की खुफिया एजेंसियां भले आलोचना झेलती हों, लेकिन आतंक से निपटने में वही देश की असली ढाल हैं


 

share & View comments