नई दिल्ली: गोरखपुर प्रवास के दौरान योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह जनता दर्शन में करीब 200 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. प्रतिकूल मौसम के कारण कार्यक्रम गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित हुआ.
मुख्यमंत्री लोगों के पास खुद गए, उनकी शिकायतें ध्यान से सुनीं और अधिकारियों को तुरंत व संतोषजनक निस्तारण के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए संकल्पबद्ध है और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.
योगी ने स्पष्ट कहा कि जमीन कब्जाने वालों और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी और बिना भेदभाव सबको न्याय मिलेगा. कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि किसी का इलाज धन के अभाव में नहीं रुकना चाहिए और ज़रूरतमंदों के इलाज का इस्टीमेट तुरंत तैयार कराया जाए. इस्टीमेट मिलते ही सरकार धन उपलब्ध कराएगी.
यह भी पढ़ें: सालों तक फांसी का इंतज़ार, पूरी तरह बरी होने पर सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ और मुआवजा मांगते तीन निर्दोष
