लखनऊ: योगी सरकार के मिशन रोजगार के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग में चयनित 1,112 कनिष्ठ सहायकों और 22 एक्स-रे टेक्नीशियनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए. इनमें से कई अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन सभागार में स्वयं नियुक्ति पत्र सौंपे. इस अवसर पर नवचयनितों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके प्रयासों से मेहनती युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी पाने का अवसर मिला है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में संपन्न हुई पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया की सभी ने सराहना की. चयनित उम्मीदवारों ने कहा कि इस बार की नियुक्तियां बिना भेदभाव, बिना सिफारिश और बिना किसी आर्थिक लेन-देन के पूरी तरह योग्यता पर आधारित हुई हैं.
सीतापुर की पंखुड़ी गुप्ता, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्ति मिली है, ने कहा कि यह सरकार की बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि आज युवा अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर सरकारी नौकरी पा रहे हैं.
निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन की प्रक्रिया आज 'नए उत्तर प्रदेश' की नई तस्वीर है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा नवचयनित 1,112 कनिष्ठ सहायकों एवं 22 एक्स-रे टेक्नीशियनों के नियुक्ति-पत्र वितरण हेतु आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सहभाग किया।
नौजवानों को आज… pic.twitter.com/quL2PyNOjH
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 8, 2025
पंखुड़ी ने कहा, “मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मुझे बिना किसी सिफारिश या पैसे दिए सिर्फ मेहनत के दम पर नौकरी मिली है. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी की आभारी हूं.”
सीतापुर के ही वैभव मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के प्रति संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि जिस तेजी और पारदर्शिता से युवाओं को नियुक्तियां दी जा रही हैं, वह अपने आप में मिसाल है. वैभव ने कहा, “योगी सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर संवेदनशील और गंभीर है. रिकॉर्ड संख्या में हो रही निष्पक्ष नियुक्तियां इसका प्रमाण हैं.”
श्रद्धा शुक्ला ने कहा कि पहले की सरकारों में नौकरी पाने के लिए अक्सर सिफारिश और रिश्वत की जरूरत होती थी, लेकिन अब वह दौर खत्म हो गया है. उन्होंने कहा, “आज योगी सरकार ने यह रास्ता साफ कर दिया है कि नौकरी सिर्फ और सिर्फ काबिलियत के आधार पर ही मिलेगी. पारदर्शी प्रक्रिया ने युवाओं का भरोसा बढ़ाया है.”
अयोध्या के आदित्य पाठक ने कहा कि योगी सरकार रोजगार देने से लेकर सुरक्षा सुनिश्चित करने तक हर क्षेत्र में संवेदनशील है. उन्होंने बताया कि बीते आठ वर्षों में बड़ी संख्या में महिलाओं को भी नियुक्तियां दी गई हैं.
आदित्य ने कहा, “योगी जी के नेतृत्व में महिलाएं सुरक्षित और सशक्त महसूस कर रही हैं. युवाओं के लिए मुख्यमंत्री नंबर 1 हैं.”